December 23, 2024

फोरलेन सड़क के नीचे मिला न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का नर कंकाल

कोरबा। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में निवासरत न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की 5 साल पूर्व हुई हत्या के मामले में आखिरकार जिला पुलिस की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया व उनकी पूरी टीम मंगलवार को लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को खोजने के लिए कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को बरामद कर लिया।
दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि कपड़ों के साथ नर कंकाल को बरामद कर लिया गया है। अब नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जाएगा। न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना हत्याकांड में पहले ही पुलिस ने तीन कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके नर कंकाल को बरामद करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने मशीन लगाकर सड़क को खोदना शुरू किया जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिल गई।

Spread the word