रंजना में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
0 विजेता प्रतिभागियों को भेंट किया गया शील्ड
कोरबा (कटघोरा)। कटघोरा में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 अगस्त सोमवार को ग्राम रंजना के खेल मैदान में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कटघोरा लता मुकेश कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां के मुख्यमंत्री वहां के विलुप्त होते हुए खेल को सभी वर्गों के लिए शुरुआत किये हैं। इन खेलों में सभी वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी भारी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
जनपद सीईओ यशपाल सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने खेल के जौहर को दिखाकर ब्लॉक, जिला व राज्य का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को शील्ड भेंट किया।
इस अवसर पर रंजना सरपंच ममता मरकाम, बीईओ आईपी कश्यप, विकासखंड खेल अधिकारी अनिल तिवारी, विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर, नोडल अधिकारी कामना जाटवर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एमआर कर्मवीर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी शमसुन निशा, रमेश शिवालय, अखिलेश राठौर, मिडिल स्कूल रंजना के प्रधान पाठक आरएनएस जगत, पीटीआई संदीप गौरहा, बीपीएमएनआरएलएम अमरनाथ तारम, शालिनी कंवर, हरिश्चन्द्र कश्यप व अधिकारी-कर्मचारी सहित प्रतिभागी खिलाड़ी व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।