December 23, 2024

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम व पूर्व विधायक बोधराम कंवर से मिला चौहान समाज

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास पहुंच कर चौहान समाज के प्रमुखों ने सौजन्य मुलाकात की और समाजिक चर्चा हुई। इस दौरान कटघोरा के पूर्व विधायक व पुरुषोत्तम कंवर के पिता बोधराम कंवर भी उपस्थित थे। चौहान समाज के प्रमुखों ने उनसे भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राधे चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष चौहान समाज, नारायण बघेल, परदेसी राम हंस अध्यक्ष चौहान समाज, धीर साय, संतराम, साजन साय, आधार सिंह बघेल, साधार सिंह, दयाराम, प्यारे ब्लॉक अध्यक्ष, बोधन, ईश्वर प्रसाद चौहान, संत राम चौहान, गोरेलाल चौहान, अशोक टांडिया, संतोष चौहान, शिव प्रसाद चौहान, प्रेम शाह चौहान, आनंद धांधी, संतोष धांधी, दल साय, महा नंद, रामलाल बघेल, नेतराम चौहान, देव साय चौहान, बसंत चौहान, सुंदर सिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the word