December 23, 2024

बोईदा रासेयो ने मेरा माटी मेरा देश व क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के तहत चलाया अभियान

0 छायादार व फलदार पौधों का किया रोपण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के रासेयो इकाई ने मेरा माटी मेरा देश व क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के तहत पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया। विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. नीता वाजपेई, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाईके तिवारी के निर्देशन तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक व शासन प्रशासन के प्रमुख निर्देशन पर व मेरा माटी मेरा देश के तहत अमृत वाटिका निर्माण कर विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया। इनमें मुख्य रूप से आम, बरगद, जामुन, आंवला, गुलाब, गेंदा, गुड़हल, कनेर के साथ विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया, ताकि फल के साथ पूरे वातावरण को हरा भरा बनाया जा सके। इसके अलावा क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के तहत पूरे विद्यालय प्रांगण को प्लास्टिक मुक्त, कचरा मुक्त करते हुए कूड़ा करकट निदान, घास उन्मूलन किया गया। पूर्ण रूप से स्वच्छता के साथ-साथ आसपास भी साफ सफाई, साइकिल स्टैंड हेतु साफ सफाई मरम्मत किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से सुनील कुमार मिश्रा, सेत कुमार सांड, पुरुषोत्तम देवांगन, देवी दयाल सिंह, निहारिका इमामुल, जितेंद्र कुमार नेटी, छाया रानी कुर्रे, संजय पांडे, भारती सिंह तोमर, वीरेंद्र कुर्रे, श्यामा मरावी, किरण जांगड़े के साथ स्वयंसेवक वीरेंद्र यादव, साहिल नायक, लकेश्वर श्रीवास, तुलसी पटेल, टीसा मरावी, प्रज्ञा श्रीवास, दिव्या कवर, चंदा पटेल, पायल राज, धनेश्वर, योगेश, रघुनाथ, केशव, रितेश, महेंद्र, सुनील, प्रतीक्षा गेंदले, भूमिका पटेल, बीना मरावी, आर्यन, अश्वनी कुमार, माहेश्वरी, नरेंद्र,भूपेश, सरस्वती पटेल, रितु पटेल, रजनी पटेल, निशा पटेल, तोशिका पटेल, दिव्या, सोना, निर्मला, नंदनी ओग्रे, लव कुमार, कृष्णा, विवेक, आर्यन श्याम, रितु पटेल, उर्मिला पटेल, निर्मला ओगरे, काव्यांजलि, रजनी पटेल, आकाश पटेल, खिलेंद्र मरावी, अनामिका, कविता, अनसुया, सुमन, राकेश पटेल, ओम कुमार, अमन पटेल, लक्ष्मण पटेल, देवेंद्र आयाम, योगेश महंत, आलेख पटेल, रुपेश जगत, रोशन पटेल के साथ समस्त छात्र-छात्रा व शिक्षकों के साथ राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word