December 23, 2024

जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने किया प्रयास स्कूल का निरीक्षण

कोरबा। जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने प्रयास स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हेंं पढ़ाई के टिप्स देने के साथ किचन व भंडर गृह का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ सतत निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे निरीक्षण के लिए कोरबा में संचालित प्रयास स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से बातचीत की। अध्यापन कार्यों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर लंबी चर्चा की। इस दौरान विश्वदीप ने बच्चों को एक्जाम को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। स्कूल में टीचर की व्यवस्था को लेकर उन्होंने मेट्रिक्स इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अध्यापन कार्य के अलावा प्रयास प्रबंधन से बच्चों के भोजन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने रसोई घर और किचन भंडार का भी जायजा लिया। सीईओ ने प्रबंधन को उचित निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर भी मौजूद रहे।

Spread the word