December 23, 2024

कमला नेहरू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहर में निकाली मशाल रैली

0 कहा, विकसित भारत की परिकल्पना साकार करने अवश्य करें मतदान
कोरबा।
कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के छात्र-छात्राओं ने शहर में मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली निकाली। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्रा इकाई के स्वयंसेवकों और राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) कैडेट्स के संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनएसएस के जिला संयोजक वायके तिवारी की अगुआई और महाविद्यालय की स्वीप प्रभारी ज्योति दिवान व एनएनएस छात्र इकाई प्रभारी जीएम उपाध्याय की उपस्थिति में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में की गई पहल के अंतर्गत हाथ में मशाल थामे छात्र-छात्राओं की यह रैली कोसाबाड़ी, निहारिका, घंटाघर व सीएसईबी चौक से टीपी नगर चौक होते हुए शहर का पैदल भ्रमण किया। मुख्य मार्गों से गुजरी। इस दौरान ओजस्वी नारों के माध्यम से भारत माता और देश के लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने का संदेश दिया।

Spread the word