December 23, 2024

बोलबंम कांवरिया संघ ने सप्तदेव मंदिर प्रांगण हरदीबाजार में बांटा खिचड़ी, खीर-पूड़ी प्रसाद

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
बोल बंम कांवरिया संघ हरदीबाजार के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित सप्तदेव मंदिर प्रांगण में सावन मास के अंतिम सोमवार पर खिचड़ी, खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। संघ की ओर से पूरे सावन मास में कनकी, पिथमपुर महादेव मंदिर प्रांगण में भी खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया है। गांव व क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में पंकज धुरवा, विक्की जायसवाल, बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर का विशेष सहयोग रहा। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, समाज सेवी अजय दुबे, जगदीश अग्रवाल, विनय चंद्राकर, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, निलेंद्र राठौर, संजय कैवल्य, सिद्धार्थ यादव, चंद्रिका प्रजापति, बबला मरकाम, शुभम् जायसवाल, विकास डिक्सेना, रमेश राठौर, निरज जायसवाल, धन्जय जायसवाल, बाली, निवेश निर्मलकर, जितेंद्र राठौर, दीपक जायसवाल, रामशरण राठौर, आकाश जायसवाल, प्रमीला कंवर, रामेश्वरी कंवर, शकुंतला कंवर, मनीषा सहित सभी ने खिचड़ी, खीर-पूड़ी प्रसाद वितरण किया और ग्रहण भी किया।

Spread the word