सात सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ करेगा आंदोलन
कोरबा। अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ एक बार फिर आंदोलन करने को तैयार है। संगठन के 9 व प्रदेश स्तरीय 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। गुढ़ियारी स्थित छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
महासंघ ने बैठक में निर्णय लिया है कि विद्युत के क्षेत्र में कर्मचारी हितों के राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ संविदा सफेद दाग नियमितीकरण और पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मुद्दों पर प्रथम चरण में आगामी 4 से 20 सितंबर के बीच जनसंपर्क किया जाएगा। द्वितीय चरण में आगामी 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। तृतीय चरण में 1 से 10 अक्टूबर तक राज्यसभा व लोकसभा के सभी सांसदों से भेंट कर चर्चा कर ज्ञापन सौंपकर अपने टीप के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का अनुरोध किया जाएगा। इसके अलावा विद्युत कंपनी से जारी केंद्रीकृत ग्रेडशन लिस्ट को एंट्री कैडर पैनल के आधार पर निर्मित किए जाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष बीएस राजपूत, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, संगठन मंत्री हरीश चौहान, शिवेंद्र दुबे, वरिष्ठ मार्गदर्शक अरुण देवांगन, कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री नवरतन बरेठ सहित प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।