December 23, 2024

कलेक्टर जनदर्शन में आत्मदाह का प्रयास करने वाले 12 भू-विस्थापितों पर एफआईआर

कोरबा। मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में आत्मदाह का प्रयास करने वाले 4 महिला, 8 पुरुष सहित कुल 12 भू-विस्थापितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस मामले में कोरबा एसडीएम श्रीकांत वर्मा की तरफ से नायब तहसीलदार लक्ष्मण कुमार राठिया ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 अगस्त 2023 दोपहर 12.50 बजे कलेक्टर कार्यालय कोरबा में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम अंतर्गत जिले से आये हुये प्रार्थियों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा था। उसी दौरान ग्राम चारपारा तहसील दर्री जिला कोरबा के रहने वाले 8 पुरुष एवं 4 महिलाओं ने एकाएक बिना किसी पूर्व सूचना एवं चर्चा के अपने साथ प्लास्टिक बाटल में भरकर लाये हुये ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसमें राजेंद्र कुमार पटेल पिता बहारन लाल पटेल (36), घसियाराम केंवट पिता कार्तिक राम केंवट (30), गणेश कुमार केंवट पिता श्यामसुन्दर केंवट (22), मथुरा राम केंवट पिता स्व. मनहरण सिंह केंवट (36), रामायण प्रसाद केंवट पिता स्व. बहोरन केंवट (50), दयालिक विश्वकर्मा पिता स्व. बिरझूराम विश्वकर्मा (31), सूरज कुमार केंवट पिता कृष्ण कुमार केंवट (21), शुभम केंवट पिता विष्णु प्रसाद केंवट (28), सोनी पटेल पति राजन पटेल (27), कांति बाई केंवट पति श्यामसुन्दर उम्र (40), मोंगरा बाई केंवट पति स्व मनहरण केंवट (60) और सुमरीता बाई केंवट पति कृष्णा केंवट (40) शामिल थे। उक्त पुरुष एवं महिला को वहां मौजूद अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों ने रोका। उक्त घटना की जानकारी मुझे जिला कार्यालय में पदस्थ दिनेश नाग अतिरिक्त कलेक्टर ने दी। इसके बाद में हमराह तहसीलदार कोरबा मनीष देव साहू के साथ पहुंचकर घटना तथा तथ्यों की जानकारी ली। उनके इस कृत्य से जनदर्शन में किये जा रहे शासकीय कार्यों में बाधा भी कारित हुई है। आत्महत्या का प्रयास सहित शासकीय कार्यों में बाधा संबंधी अपराधों का संज्ञान लेते हुये उपरोक्त सूची अनुसार व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने का अनुरोध है। रिपोर्ट पर आरोपी भू-विस्थापितों के विरुद्ध धारा 186 (शासकीय कार्य में बाधा), 309 (आत्महत्या प्रयास) व 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the word