December 23, 2024

तीन सितंबर को बालको चार्ज करने जा रहा गोपालपुर गांव तक 4 लाख वोल्ट की डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन

0 टॉवर से सुरक्षित दूरी बनाए रखने जारी किया सूचना
बालकोनगर।
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि वह अपने संयंत्र से गोपालपुर गांव तक 4,00,000 वोल्ट की डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन को चार्ज करने जा रहा है। यह लाइन वर्ष 2016 से चार्ज नहीं है। अब 4,00,000 वोल्ट डबल सर्किट ट्रांसमिशन 3 सितंबर को चार्ज किया जाएगा। टॉवर के नीचे व आसपास के स्थानीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी टॉवर पर न चढ़ें और टॉवर से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। इसके लिए प्रबंधन ने सूचना जारी कर लोगों से अपील की है।

Spread the word