December 26, 2024

अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में गेवरा रहा उपविजेता

कोरबा। रायगढ़ क्षेत्र में आयोजित एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 23-24 में सभी क्षेत्रों से टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 135 मैच खेले गए, जिसमें गेवरा की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में एकल व डबल मुकाबले खेले गए जिसमें एकल विजेता सोहराब अली बैकुंठपुर क्षेत्र, उप विजेता मनोज जोशी सेंट्रल वर्कशाप कोरबा, डबल विजेता हसदेव क्षेत्र के बली राम व मोहम्मद जाकिर, उप विजेता हसदेव क्षेत्र के मो. मकसूद व गेवरा क्षेत्र के ओम प्रकाश रहे। भटगांव की टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। गेवरा क्षेत्र को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा। दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह क्षेत्रीय मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय रायगढ़ क्षेत्र समुदायिक भवन में हुआ। सभी क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों आदि की उपस्थिति रही। डॉ. हेमंत शरद पांडे महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र व कंपनी संचालक समिति, कम्पनी कल्याण समिति के सदस्यों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Spread the word