मलयाली समाज के ओणम समारोह में शामिल हुए महापौर राजकिशोर और पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल
कोरबा। कोरबा के यूथ मलयाली एसोसिएशन की ओर से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध त्योहार ओणम समारोह का आयोजन रखा गया था। जिले के मुड़ापार और एसईसीएल क्षेत्र के आसपास बड़ी तादात में दक्षिण भारतीय रहते हैं, जो प्रत्येक वर्ष ओणम का त्योहार बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस वर्ष ओणम पर यूथ मलयाली एसोसिएशन ने नगर पालिका निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल को बतौर अतिथि आमंत्रित किया था। दोनों अतिथियों की मौजूदगी में रीति रिवाज के साथ मलयाली समाज ने ओणम का त्योहार मनाया।
दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गई। इस दौरान मलयाली समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। सबसे आकर्षक प्रतियोगिता फूलों की रंगोली बनाने के रखी गई थी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अतिथियों ने फूलों से बनाई गई रंगोली का निरीक्षण किया गया। फूलों से बनी रंगोली की अतिथियों ने जमकर सराहना भी की। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आनंद उठाते हुए भोग प्रसाद ग्रहण किया। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध त्योहार ओणम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद के अलावा पूर्व महापौर रेणु जयसिंह अग्रवाल, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में मलयाली समाज के पदाधिकारी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।