December 23, 2024

डिंगापुर में स्वास्थ्य शिविर, 16 लोग मिले मोतियाबिंद के शिकार

कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर के सामुदायिक भवन में पार्षद अजय गोंड़ के सहयोग से श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल न्यू कोरबा हॉस्पिटल मंगलम विहार कोसाबाड़ी कोरबा की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 52 लोगों ने अपना निशुल्क जांच कराया। वहीं 16 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत भी सामने आई है।
श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क में मोतियाबिंद का इलाज करने का आश्वासन पार्षद अजय गोंड़ ने दिया है। जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांच करानी चाहिए। 52 लोगों ने पहुंचकर नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया। श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस दौरान श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है।

Spread the word