December 23, 2024

हमेशा सीखने की जिज्ञासा रखता है अच्छा शिक्षक : डॉ. शर्मा

0 शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
कोरबा।
शिक्षक समाज के नेतृत्व का कार्य संभालते हैं। उनकी प्रेरणा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का संचालन करने की क्षमता और छात्राओं के प्रगति में लगाव की क्षमता के कारण ही देश विकास के पथ पर अग्रसर होता है। एक अच्छा शिक्षक हमेशा सीखने की जिज्ञासा रखता है और वह अपने विद्यार्थियों से भी निरंतर सीखता है।
उक्त प्रेरक बातें शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. तारा शर्मा ने कहीं। शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है जब शिक्षकों का समाज के प्रति अनमोल योगदान को मान्यता और सम्मान दिया जाता है। यह दिवस शिक्षा का महत्व और समाज में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की कला संकाय की छात्राओं की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. तारा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के नेतृत्व का कार्य संभालते हैं। उनकी प्रेरणा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का संचालन करने की क्षमता और छात्राओं के प्रगति में लगाव की क्षमता के कारण ही देश विकास के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा की एक अच्छा शिक्षक हमेशा सीखने की जिज्ञासा रखता है और वह अपने विद्यार्थियों से भी निरंतर सीखता है। इस अवसर पर बीए अंतिम की छात्रा रूपाली और प्रकाशनी तंवर ने अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमार साहू, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय ने भी अपने विचार रखे। पूर्णिमा ने पूरे कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया। रेणुका केसरी, गीतांजलि, गीतान्या आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Spread the word