December 23, 2024

जिले के शूटर आकाश का निशानेबाजी में दबदबा

कोरबा। ऊर्जानगरी के युवा निशानेबाज आकाश सराफ ने जीवी मावलंकर राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कोरबा के नाम एक और तमगा हासिल कर लिया है। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे इस होनहार खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्कोर अर्जित करते हुए जिले के दूसरे एस्पायरिंग शूटर का खिताब हासिल कर लिया है। उनकी उपलब्धि से उनके प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है। यह राष्ट्रीय स्पर्धा इंदौर के महू (मध्यप्रदेश) में एक से दस सितंबर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में आकाश ने हिस्सा लेते हुए 4 सितंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया और एस-4 ओपन साइट 50 मीटर प्रोन पोजिशन जूनियर कैटेगरी में 481-600 स्कोर अर्जित किया। इस स्कोर के बूते आकाश ने एमक्यूएस क्वालिफाई कर जिले के दूसरे एस्पायरिंग शूटर का खिताब हासिल कर लिया है।

Spread the word