December 23, 2024

आबकारी विभाग से नाराज जनपद सदस्य व ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

कोरबा। आबकारी विभाग से नाराज जनपद सदस्य और ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित लोगों ने बरबसपुर तुमान के पास चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण कटघोरा से पेंड्रा मार्ग में आवागमन बाधित हो गया। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आबकारी विभाग की टीम पर कुछ दिनों पूर्व जनपद सदस्य के साथ बदसलूकी व गाली-गलौज का आरोप लगाया गया था। इस पर जनपद सदस्य व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आबकारी विभाग की टीम पर कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई न करने पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण जनपद सदस्य के नेतृत्व में सड़क पर उतर आए।

Spread the word