December 23, 2024

हाईस्कूल सतरेंगा में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया गया सम्मान

कोरबा। शासकीय हाईस्कूल सतरेंगा में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य दाऊराम सारथी ने मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य अनुराग सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि का सम्मान श्रीफल, पुष्प गुच्छ कलम देकर किया। विद्यालय एवं संकुल केंद्र के उपस्थित शिक्षकों का सम्मान छात्र-छात्राओं ने पुष्प गुच्छ कलम तथा चंदन टीका लगा कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में डॉ. र्सवपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान को स्मरण किया तथा शिक्षकों के समाज में दिये गये योगदान का उल्लेख करते हुए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। प्रभारी प्राचार्य चंदेल ने विद्यार्थियों के समग्र विकास में शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the word