December 27, 2024

महाराणा प्रताप उद्यान में चल रही कराटे क्लास

कोरबा। महाराणा प्रताप उद्यान में बीते एक अप्रैल से कराटे क्लास जारी है । मुख्य प्रशिक्षक गरिमा साहू, प्रगति दास, सेंसरी अशोक कुमार यादव हैं। गुरुवार को एमपी नगर के सामुदायिक भवन में टेक्निकल जानकारी, बेल्ट ग्रेडिंग के लिए अकलतरा से मुख्य प्रशिक्षक सेंसरी राजू रावत कोरबा पहुंचे। उन्होंने कराते की भिन्न-भिन्न कला का प्रदर्शन किया व बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। बेल्ट ग्रेडिंग करके बालक-बालिकाओं को कलर बेल्ट का प्रशिक्षण देते हुए कलर बेल्ट प्रदान किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बी.के. धरजी महाराणा प्रताप उद्यान के मुख्य संरक्षक ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। बेल्ट ग्रेडिंग में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं में विनोद साहू, मानसी यादव, रिया टंडन, श्रेया टंडन, अदिति चौरसिया, अंकित चौधरी, सौम्या, प्रतिक, श्याम, प्रियांशी, आवभियुक्त, दीपयंका, अकिश, आयुष, नवीन, उमेश शामिल हुए।

Spread the word