December 23, 2024

मुरली में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, हुई मटकी फोड़ स्पर्धा

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुरली में इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति के लोगों ने ग्राम में शोभायात्रा निकाली। बता दें कि यहां हर साल आयोजन में एक नयापन देखने को मिलता है। इस बार भी जन्माष्टमी प्रतियोगिता में सबसे पहले छोटे बच्चों के लिए जमीन में मटकी रखी गई थी। मटकी फोड़ में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ऊपर में बंधी मटकी फोड़ने के लिए 10 युवाओं ने एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर मटकी फोड़े। पूरे ग्राम में 14 मटकी फोड़े गये। युवा समुह ग्रुप मुरली की ओर से प्रथम विजेता को 3101 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। बालक वर्ग में 10 वर्ष के बच्चे को प्रथम 501 रुपये, बालिका 10 वर्ष को 501 रुपये, बालक 15 वर्ष को 501 रुपये नकद समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदेशी कंवर, सरपंच राजमति दशरथ सिंह कंवर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि जयलाल पटेल, पदुम सिंह कंवर, उप सरपंच बनाऊराम धनवार, रोजगार सहायक रामशरण खुसरो, समिति के अध्यक्ष अनिल पटेल, उपाध्यक्ष रुकेश पटेल, सचिव अजय पटेल, सुभाष पटेल, जाफर खान, मुकेश पटेल, विरेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं और ग्रामवासी उपस्थित थे। समापन के दौरान खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

Spread the word