December 23, 2024

तीन साल के बेटे की पिता ने कर दी हत्या, खुद का भी रेता गला

?????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। जिले में कलयुगी पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जान देने की नीयत से अपना गला भी रेत लिया। सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मामला बालको थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला के गहनिया के आश्रित मोहल्ला खेतार का है, जहां अमर सिंह मांझी ने अपने तीन वर्षीय बालक पवन मांझी की गला रेत कर हत्या कर दी। अमर के भाई इतवार मांझी ने खाना खाने के लिए जब बच्चे को बुलाने गया तो उसने देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसने तत्काल गांव के पंच रतन सिंह मंझवार को सूचना दी। इसके बाद डायल 112 को घटना की जानकारी दी गई। इस बीच नशे की हालत में अमर सिंह ने भी अपने गले को धारदार हथियार से काट लिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे और घायल अमर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गुरुवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। अब तक घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

Spread the word