December 23, 2024

एमडी कटियार के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि

कोरबा। विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार कटियार का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा दिया गया। उनका कार्यकाल आगामी 30 नवंबर 2023 को समाप्त हो रहा था। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की वजह से उनका कार्यकाल एक वर्ष या आगामी आदेश के लिए बढ़ाने का आदेश उर्जा विभाग के उपसचिव मनोज कौशल ने जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि एक दिसंबर 2023 से अस्थाई रूप से एक वर्ष अथवा आगामी आदेश पर्यंत तक विद्युत उत्पादन कंपनी में संचालक व प्रबंध निदेशक का पद कटियार संभालेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि कटियार अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 31 अगस्त 2024 को कार्यपालक निदेशक एचटीपीएस के पद से सेवानिवृत होने के बाद भी प्रबंध निदेशक पद पर बने रहेंगे।

Spread the word