November 25, 2024

23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार से सीएसईबी फुटबाल मैदान में, राजस्व मंत्री जयसिंह करेंगे शुभारंभ

कोरबा। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का आगाज 10 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे सीएसईबी फुटबॉल मैदान कोरबा में होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल सहित निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी उपस्थित रहेंगे।
10 से 13 सितंबर तक चलने वाले छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, ताइक्वांडो सहित तैराकी खेल का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के लिए कुल पांच संभाग बनाए गए हैं। प्रति संभाग से प्रति खेल के लिए 15 छात्र व 15 छात्राएं का चयन किया गया है। प्रतियोगिता को 14, 15 व 17 वर्ष आयु वर्ग में बांटा गया है। प्रतियोगिता में 700 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेने कोरबा पहुंच रहे हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में पहली बार स्विमिंग को राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में जोड़ा गया है।

Spread the word