हाथी रौंद रहे किसानों की फसल, ग्रामीण दहशत में
0 उत्पात से निपटना विभाग के लिए बना चुनौती
कोरबा। वनमंडल कोरबा के पसरखेत एवं कुदमुरा रेंज में हाथियों का आतंक लगातार कायम है। यहां पर पसरखेत रेंज में एक दर्जन के लगभग हाथी सक्रिय हैं, वहीं एक दंतैल कुदमुरा रेंज में उत्पात मचाकर ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।
पसरखेत रेंज के फुलसरी बीट के डीलाडेरा जंगल में दो दिन तक डेरा डालने के बाद हाथियों का 12 सदस्यीय दल बीती रात आगे बढ़कर बासीन गांव पहुंच गया और यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर 15 से अधिक ग्रामीणों के धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। हाथियों का उत्पात यहां कई घंटे तक चला। सुबह होने से पहले हाथी खेतों में फसल को रौंदने के बाद जंगल चले गए और यहां विश्राम करने लगे। वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी में जुट गया है, वहीं आसपास के गांवों में वन विभाग की ओर से मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में हाथियों ने क्षेत्र में दस्तक दे दी है अत: दूरी बनाए रखें। कुदमुरा रेंज के कलमीटिकरा में मौजूद लोनर हाथी ने भी जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान जंगल से निकलकर हाथी ग्रामीणों के खेतों में पहुंचा और वहां लगे धान की फसल को रौंदकर उनकी मेहनतों पर पानी फेर दिया। कोरबा वनमंडल के दो रेंज में हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत हैं। उनके द्वारा सुरक्षा की गुहार वन विभाग तथा प्रशासन से लगाई जा रही है। इधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में अभी भी 39 हाथी घूम रहे हैं। हाथियों के इस दल ने पसान रेंज के पनगंवा व बनिया में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों की फसल को मटियामेट कर दिया है। उसके बाद केंदई के सिरमिना सर्किल अंतर्गत साल्ही पहाड़ में चढ़ गए।