December 23, 2024

सचिव पिता की प्रेरणा से लव बने नायब तहसीलदार

कोरबा। सीजीपीएससी 2022 के जारी नतीजे में जिले के एक और बेटे ने कमाल कर दिया है। तहसील पाली के ग्राम पंचायत रतिजा निवासी रामशरण सिंह कंवर व जानकी देवी कंवर के पुत्र लव कुमार शानदार उपलब्धि हासिल कर नायब तहसीलदार के पद चयनित हुए हैं।
लव कुमार कंवर के पिता रामशरण सिंह कंवर पाली विकासखंड के ग्राम रतिजा में सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। लव ने अपनी सफलता का श्रेय माता जानकी देवी कंवर, पिता रामशरण सिंह कंवर एवं नाना लालसिंह पैकरा, नानी अंजोर बाई पैकरा को दिया है। बचपन से होनहार लव कुमार की प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी तक सरस्वती शिशु मंदिर जमनीपाली में हुई है। लव के नाना एनटीपीसी कर्मचारी थे, जो वीआरएस लेकर गृह ग्राम नवापारा आ गए थे। लिहाजा लव की कक्षा चौथी-पांचवी की शिक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर रजकम्मा में हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित लव ने कक्षा छठवीं से दसवीं तक की शिक्षा नवोदय में पूरी करने के बाद अफसर बनकर समाज की सेवा के संकल्प के साथ 11वीं, 12वीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर से पूरी की। महाविद्यालयीन शिक्षा के साथ ही साथ इन्होंने अफसर बनने के अपने सपने को साकार करने पीएससी की कोचिंग शुरू कर दी। अंतत: सीजीपीएससी 2022-23 की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए। परिवार, समाज एवं कोरबा जिले का नाम रौशन किया। लव की उपलब्धि पर स्वजन, मित्रजनों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। लव का कहना है कि मेहनत एक दिन जरूर रंग लाती है। संघर्ष हमें थकाता जरूर है लेकिन अंदर से मजबूत बनाता है और मजबूत इंसान मजबूत नेक इरादों के साथ हर कठिन लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहता है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है एक महती जिम्मेदारी रहती है। उन्हें जहां भी पोस्टिंग मिलेगी पूरे राजस्व सहित प्रशासन की ओर से सौंपे गए समस्त शासकीय कार्य दायित्वों का पूरी संजीदगी के साथ निर्वहन करेंगे।
0 जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने दी शुभकामनाएं

लव कुमार कंवर के नायब तहसीलदार पद पर चयन होने पर जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल उनके निवास ग्राम रतिजा पहुंचे। उन्होंने लव कंवर को शाल, श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

Spread the word