November 22, 2024

लचर बिजली व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने किया घेराव

कोरबा। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत पोलमी के आश्रित ग्राम कारीछापर की दर्जनों महिलाओं ने पोड़ी स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव मेें कई महीने से बिजली नहीं है और कभी कभार आती है तो पंखा तक नहीं चलता और भारी भरकम बिजली बिल आ रहा है। आक्रोशित महिलाओं ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया। तब महिलाओं ने सहायक अभियंता विद्युत वितरण विभाग पोड़ी कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर नारे भी लगाए। कारीछापर निवासी महिला शनिच कुंवर धनुहार ने बताया कि छह महीने से हमारे गांव में बिजली नहीं के बराबर आती है। दिन में कभी कभार बिजली का दर्शन होता है, लेकिन लो वोल्टेज, यहां तक पंखा तक नहीं चलता। उन्होंने बताया कि समस्या की जानकारी जन प्रतिनिधियों को भी दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा समस्या का कोई निदान नहीं किया गया। मजबूरन गांव की महिलाएं एकत्र हुईं और सहायक अभियंता विद्युत वितरण कार्यालय पोड़ी का घेराव कर दिया।

Spread the word