December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में बनेगी आपकी सरकार, कोरबा में स्वास्थ्य व शिक्षा होगा चुनाव का मुख्य मुद्दा : विशाल केलकर

0 कोरबा विधानसभा में आप प्रत्याशी केलकर ने प्रेसवार्ता में बताया जिले के चारों विधानसभा में बदलाव की बयार
कोरबा।
आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कोरबा विधानसभा से इस बार पार्टी ने विशाल केलकर पर भरोसा जताया है। रविवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में विशाल केलकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जनता अपनी पीढ़ी सुधारने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिला रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षा की गारंटी, स्वास्थ्य की गारंटी और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी भी आम आदमी पार्टी दे रही है।
विशाल केलकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो 10 लाख बेरोजगारों की सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगी। बेरोजगारों को प्रतिमा 3000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी। बुजुर्गों को तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा सरकार कराएगी। शहीदों सम्मान राशि एक करोड़ दी जाएगी। सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगाद्य किसानों और जनजातियों के लिए गारंटी का आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान इसका ऐलान करेंगे। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल केलकर ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के चिन्ह से चुनाव लड़ना मेरे लिए गौरव की बात है। पत्रकारवार्ता में जिला सचिव शत्रुघन साहू, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, इवेंट प्रभारी संतोष सिंह, मुशाहिद अंसारी कन्हैया राठौर, लखन साहू, इब्राहिम खान, अमित उपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में आप पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है कोरबा, दिलाएंगे हक
विशाल केलकर ने कोरबा विधानसभा समेत जिले को लेकर आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धनबल का नहीं बल्कि विचारों का होगा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में आम जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि कोरबा विकास के साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अब तक पीछे है। यहां अब तक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खुली, काम चलाऊ कॉलेज खुली वो भी बंद होने की स्थिति में है। सरकारी अस्पतालों का हाल भी बुरा है, इसलिए कोरबा विधानसभा में स्वास्थ्य व शिक्षा ही मुख्य मुद्दा होगा। पार्टी को सभी क्षेत्रों से जनता का समर्थन मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश से आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर हम कोरबा में इन सभी संभावनाओं को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे और कोरबा को प्रदेश के पटल पर उचित स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे। यह लड़ाई सिर्फ आम आदमी पार्टी या मेरी नहीं है पूरे कोरबा की है। आप सभी से अनुरोध है कि कोरबा का प्रत्येक नागरिक इसमें अपनी भूमिका निभाए और परिवर्तन की शुरुआत कोरबा से करने में हमारा सहयोग करें।

Spread the word