December 23, 2024

साढ़े 8 घंटे विलंब से छूटी वैनगंगा एक्सप्रेस, यात्री रहे परेशान

0 घंटों रेलवे स्टेशन में ट्रेन आने का करते रहे इंतजार
कोरबा।
बारिश की रिमझिम फुहारों की तरह भारतीय रेल की यात्री ट्रेनें भी रुक-रुक कर चल रही हैं। थोड़ी गर्मी के बाद मौसम की थोड़ी नरमी की तरह राहत देते हुए रेलवे ने रद्द की गई गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाने की सूचना जारी की है। इधर यशवंतपुर से कोरबा आ रही वैनगंगा एक्सप्रेस भी कई घंटे विलंब से शाम को कोरबा पहुंची। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने का घंटों इंतजार करना पड़ा। सुबह 8.05 बजे छूटने वाली यह टे्रन साढ़े आठ घंटे विलंब के बाद रात्रि 8.25 मिनट पर ट्रेन कोरबा से यशवंतपुर के लिए रवाना हुई।

Spread the word