December 23, 2024

गरबा-डांडिया समिति निगम कॉलोनी की बैठक में भव्य आयोजन का लिया गया संकल्प

कोरबा। गरबा डांडिया समिति निगम कॉलोनी की आवश्यक बैठक कॉलोनी स्थित मनोरंजन क्लब में आयोजित की गई थी। बैठक में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गरबा-डांडिया वर्ष-2023 के भव्य आयोजन को लेकर चर्चा-परिचर्चा की। सफलता पूर्वक आयोजन और इस उत्सव में शरीक होने अधिक से अधिक डांडिया प्रेमियों की भागीदारी को लेकर तैयारी पर विमर्श किया गया। इस दौरान खूबसूरत लाइटिंग, पंडाल, म्यूजिक सिस्टम और आमंत्रण पत्र समेत अन्य जरूरी कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। कॉलोनी के वरिष्ठों और युवाओं समेत सभी सदस्यों ने कॉलोनीवासियों से हर संभव सहयोग की गुजारिश की है। इस बैठक के दौरान प्रमुख रूप से समिति के मार्गदर्शक के रूप में आरिफ अली, अध्यक्ष शीतल दास, उपाध्यक्ष रवि महंत, सचिव रजत राठौर, कोषाध्यक्ष दुर्गेश राठौर, मीडिया प्रभारी विकास पांडेय समेत सभी सदस्यों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं पर अपेक्षित सहयोग और कार्य विभाजन पर अपने सुझाव रखे। सभी ने मिलकर इस बार के आयोजन को पिछले वर्ष के मुकाबले और भी भव्य रूप देने एकमत से संकल्प लिया है।

Spread the word