December 23, 2024

फूड फॉर हंगर के तहत लायंस क्लब ने किया पूड़ी-सब्जी का वितरण

कोरबा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने पीड़ित मानवता की सेवा के पवित्र उद्देश्य की भावना से राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लोक अदालत में सुदूर वनांचल क्षेत्र एवं दूर-दूर से आये प्रार्थियों तथा उपस्थित जन समुदाय को इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब्स के प्रोजेक्ट फूड फॉर हंगर के तहत पुड़ी सब्जी का वितरण किया। साथ ही क्लब के अधिवक्ता सदस्य संतु साहू ने लोक अदालत में आये प्रार्थियों की समस्याओं तथा परेशानियों के विषय में जानकारी लेते हुये उन्हें निर्धारित स्थान पर जाने हेतु उन्हें उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया, जिससे उनकी समस्या का निराकरण आसानी से हो सके। इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष शिव जायसवाल, सचिव डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेंद्र राठौड़, शांता मंडावे, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, हनी सक्सेना, अश्वनी बुनकर, संतु साहू, मनोज मिश्रा, देवेश मिश्रा एवं रोहित राजवाडे ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word