December 23, 2024

महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मड़वा में चलाया अभियान

कोरबा। अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के आंदोलन के जन जागरण अभियान के तहत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मड़वा का प्रवास किया गया। इस दौरान मड़वा इकाई के पदाधिकारी के साथ नियमित कर्मचारी, ठेका और संविदा कर्मियों से मुलाकात कर महासंघ के आंदोलन व विभिन्न मांगों के बारे में अवगत कराया गया। महासंघ के जनजागरण एवं संपर्क अभियान के तहत संयंत्र के विभिन्न स्थानों व सेक्शनों में पोस्टर चिपकाया गया। कर्मियों के बीच हैंड बिल (पम्पलेट) वितरण करते हुए जनजागरण व संपर्क कार्यक्रम कर आगामी दिनों रैली व आमसभा कर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाने की जानकारी दी गई, जिसमें कर्मचारी व ठेका कर्मियों ने महासंघ के साथ देने की बात कही। जन जागरण व संपर्क अभियान कार्यक्रम में महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री नवरतन बरेठ, महासंघ के उपाध्यक्ष व उत्पादन क्षेत्र के प्रभारी शब्बीर मेमन, बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र राठौर, कोरबा पश्चिम से बृजेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, मेहुल, मड़वा इकाई के सचिव हरीश राठौर सहित विश्वजीत राठौर, अजय सिंह, संजय यादव, मंगल सिंह गोंड़ व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the word