December 23, 2024

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपी 2 घंटे के भीतर पकड़े गए

0 एक कटघोरा तो दूसरा बांगो में धरा गया
कोरबा।
जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी स्थित एक व्यक्ति के साथ एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस को दो घंटे में ही बड़ी सफलता मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की गिरफ्तारी कटघोरा जबकि दूसरे की बांगो से हुई है। आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरू की और उन्हें पकड़ लिया गया। सायबर सेल से मिली घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने नाकेबांदी कर सघन जांच प्रारंभ कर दी थी। कटघोरा के प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक रमेश कश्यप व उनकी टीम ने कटघोरा के स्टेट बैंक के समीप निगरानी कर रहे थे तभी दो आरोपियों में एक आरोपी अपनी कार से उतरकर बैंक की ओर बढ़ा तभी वहां पर तैनात आरक्षक रमेश कश्यप व उनके एक पुलिस साथी ने आरोपी को मौके पर धर दबोचा वही दूसरा आरोपी पोड़ी उपरोड़ा की ओर भागा, जहां सूचना के आधार पर बांगो पुलिस के प्रधान आरक्षक शिव परिहार ने दूसरे आरोपी को बांगो में गिरफ्तार किया। पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को महज दो घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। फिलहाल दोनों आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे हैं। इनके पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। साथ ठगी के दो लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है।

Spread the word