February 23, 2025

पेट दर्द से परेशान महिला ने लगाई फांसी

शशिकांत डिक्सेना / कटघोरा –

कटघोरा के वार्ड 4 जाकिर चाल में एक युवती ने लगाई फांसी

पेट दर्द से साल भर से थी परेशान

कटघोरा के वार्ड नं 4 जाकिर चाल में किराए के घर पर रहने वाली एक युवती ने गुरुवार शाम को घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कटघोरा थाना से मिली जानकारी अनुसार लड़की श्रद्धा श्रीवास उम्र 22 वर्ष पिता रामकुमार श्रीवास पिछले एक वर्ष से पेट दर्द से परेशान रहती थी जिसका इलाज कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं होने से वो काफी परेशान रहा करती थी जिस कारण वो गुरुवार की शाम अपने घर पर ही एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती विवाहित होना बताया गया है फिलहाल कटघोरा पुलिस एवं नायब तहसीलदार द्वारा पंचनामा कारवाही कर विवेचना में जुटी है।

Spread the word