December 23, 2024

आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

कोरबा। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरबा के निर्देशन में गुरुवार को विद्युत गृह विद्यालय क्रमांक-1 में विधानसभा कोरबा एवं करतला के 35 सेक्टर अधिकारियों का दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जीपी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कोरबा विधानसभा 21 हेतु एसके जोशी नोडल अधिकारी कोऑपरेटिव बैंक कोरबा, बीपी नेताम कार्यपालन अभियंता सीएसईबी व पूर्णिमा सिंह डीआरडीएस कोरबा, इसी तरह रामपुर विधानसभा 20 हेतु रामकुमार माहेश्वरी कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम कोरबा, प्रीति खोखर चखियार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास कोरबा व जानकी जिलहरे जिला विपणन अधिकारी ने सभी सेक्टर अधिकारियो को ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट मशीन के साथ प्रायोगिक तौर से बारीकी से प्रशिक्षण दिया।

Spread the word