ग्राम्य भारती महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर कविता पाठ व नारा लेखन स्पर्धा
–विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस पर कविता पाठ तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश पांडे, भौतिक शास्त्र विभाग के डॉ. केके दुबे, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आईके कौशिक, सहायक प्राध्यापक शिव कुमार दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप धूप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आईके कौशिक ने की। अपने उद्बोधन में कौशिक ने कहा कि हिंदी के सम्मान के लिए, उसके गौरव के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। हिंदी को सम्मान मिलेगा तो हमारे देश का गौरव बढ़ेगा। डॉ. दुबे ने हिंदी भाषा के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए हिंदी भाषा की प्रासंगिकता छात्र-छात्राओं के समक्ष अपनी बात रखी। पांडे ने कहा कि हिंदी निरंतर प्रगतिपथ पर अग्रसर है। वैश्वीकरण के इस युग में हिंदी का महत्व इतना बढ़ गया है कि अब विदेशी भी इस भाषा को सीखने व समझने के लिए तत्पर दिखाई पड़ रहे हैं। जी 20 सम्मेलन का उदाहरण देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले विदेशी राजनयिक और पत्रकारों की हिंदी से पूरा भारत अचंभित हुआ। उन्होंने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को आंकड़ों व तथ्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नारा लेखन और काव्यपाठ कर हिंदी दिवस के आयोजन को सार्थक बनाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक शिव कुमार दुबे ने किया।