हाईटेक तकनीक से नष्ट किया जाएगा मेडिकल कचरा
0 बरबसपुर में एक एकड़ जमीन पर स्थापित होगी यूनिट
कोरबा। जिले में बायो मेडिकल वेस्ट का निपटारा करने के लिए लाखों की लागत से कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फेसिलिटी यूनिट लगाई जाएगी। अब तक अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज को जमीन में गड़ाया जाता था। मगर अब हाईटेक मशीन के जरिए कचरे को जलाकर पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इसके लिए एक एक जमीन भी चिन्हित कर ली गई है।
कोरबा जिले में शासकीय अस्पतालों के अलावा बड़ी संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल भी संचालित है, जहां दूर-दूर से लोग इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में इस अस्पतालों से बड़े पैमाने पर बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है, जो मानव शरीर और पर्यावरण के बेहद घातक होता है। मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित निपटारा जरूरी होता है। कोरबा जिले में अब तक साधारण तरीके से मेडिकल कचरे को जमीन में गाड़ दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बड़े शहरों की तर्ज पर कोरबा में भी कामन बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी स्थापित की जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली है। जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर शहर से बाहर बरबसपुर में एक एकड़ जमीन पर ये यूनिट स्थापित की जायेगी। इस सेटअप की खासियत ये है कि इसमें सूखा और गिला वेस्टेज के उपचार के दो अलग-अलग सिस्टम है, जिसमें प्रति घंटा करीब 100 किलो सूखा मेडिकल वेस्ट का निपटारा होगा वहीं 1000 लीटर वेस्टेज लिक्विड का उपचार होगा प्रति घंटे में होगा। हालांकि ये सिस्टम स्थापित करने से पहले पर्यवरणीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाना है। अफसरों के मुताबिक आने वाले कुछ महीने में प्रकिया पूर्ण कर ली जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है साल 2024 में कामन बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी की शुरुआत हो जायेगी।