December 23, 2024

डीजल टैंकर पलटा, लूटने मची रही होड़

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा-कुसमुंडा टीपर मार्ग से होकर शुक्रवार की रात तकरीबन 10 डीजल से भरा टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीडी 4728 गेवरा से कुसमुंडा की ओर हेलीपेड टीपर मार्ग से जा रहा था। गेवरा हेलीपेड से ठीक पहले मोड के पास ट्रक के पहिए सड़क किनारे बने गड्डे में जा समाए जिससे डीजल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलटते ही टैंकर से डीजल सड़क पर बहने लगा, जिसके बाद गेवरा खदान कोयला लदान के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए अन्य ट्रक के चालक-परिचालक अपने अपने वाहनों से बाल्टी निकालकर दौड़ते हुए पलटे हुए वाहन के पास आए और डीजल भरकर भागने लगे। देखते देखते डीजल लूटने वालों की भीड़ लग गई। ट्रक पलटने की सूचना ड्राइवर ने अपने मालिक को दी। मालिक ने तत्काल घटनास्थल के आसपास रहने वाले अपने परिचितों घटना जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचने को कहा। उनके आते ही डीजल लूटने वाले ड्राइवर और अन्य वहां से भागने लगे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई।

Spread the word