December 23, 2024

चित्रा, रवि और इंद्र योग में मनेगी हरतालिका तीज

0 महिलाएं शिव-पार्वती की निर्जला व्रत रख करेंगी पूजा
कोरबा।
हरतालिका तीज पूजा 18 सितंबर को होगी। खास बात यह है कि इस बार यह पूजा चित्रा योग, रवि योग और इंद्र योग में की जाएगी। इस दिन तुला राशि में चंद्र, बृहस्पति से केंद्रस्थ होने से गजकेसरी योग भी घटित हो रहा है। संयोगवश इसी दिन सोमवार होने से महत्व बढ़ जाएगा, क्योंकि इस दिन महिलाएं शिव-पार्वती की निर्जला व्रत रख कर पूजा करती है।
तीज में रात्रि जागरण कर चार प्रहर की आरती करने का भी विधान है। इस तरह शहर में कई मंदिरों व घरों में महिलाओं द्वारा पूजा के सामूहिक आयोजन भी किए जाएंगे। पंडितों के अनुसार इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने किया था, जिसके फलस्वरूप उन्हें पति के रूप में भगवान शिव मिले। इस दिन पूजा के समय माता पार्वती की आरती भी करनी चाहिए। सभी व्रतों में से हरतालिका तीज का व्रत काफी कठिन माना जाता है। इस दिन कोई भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, जिससे उपवास अधूरा ही रह जाएगा। ज्योतिषों ने बताया कि माह शुक्ल पक्ष की तृतीया एक दिन पहले 17 सितंबर को सुबह 11:08 बजे शुरू होगी, जो अगले दिन दोपहर 12.39 बजे तक रहेगी। दूसरे दिन 18 सितंबर को यानी सोमवार को सूर्योदयकाल में तृतीया तिथि होने पर हरतालिका तीज को पूरे दिन मान्य किया जाएगा। इंद्र योग सूर्योदय से शुरू होकर रात अंत तक रहेगा। रवि योग सूर्य की ऊर्जा से परिपूर्ण है, इसलिए उस दिन पर सकारात्मक रूप से पड़ता है। इंद्र योग भी मंगलकारी कार्यों के लिए शुभ माना गया है।

Spread the word