March 28, 2025

नवजीवन नर्सिंग होम में डॉ.बंछोर के साथ हुई मारपीट का विडिओ आया सामने

कोरबा 29 अगस्त. कोरबा के ख्यातिलब्ध डाक्टर नवजीवन क्लिनिक के संचालक डॉ बंछोर के साथ की गयी मारपीट का विडिओ वायरल हुआ है। बता दे की विगत दिनों प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी थी जिसपर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगते हुए डॉक्टर के चेंबर में घुसकर मारपीट किया था, जिसकी शिकायत पर रामपुर पुलिस ने दो आरोपियों विजय जायसवाल ,और विजेंद्र जायसवाल के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही के बाद गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। कार्यवाही में देर की वजह से कोरबा के डॉक्टर्स ने एक दिन के लिए OPD बंदकर विरोध प्रदर्शन किया था, इसके बाद प्रशासन ने मध्यस्थता कर तत्काल कार्यवाही कर मामले को शांत किया था। बहरहाल दो आरोपियों के गिरफ़्तारी के बाद अब ये विडिओ वायरल हुआ है।

https://youtu.be/L_cZEz9srmQ
Spread the word