December 25, 2024

ब्लू स्टार म्यूजिकल कराओके इवेंट का संगीत प्रेमियों ने लिया आनंद

कोरबा (बांकीमोंगरा)। मुख्य चौक पर बांकी के कलाकारों ने रविवार को ब्लू स्टार म्यूजिकल इवेंट का मंच सजाया। इस अवसर पर कलाकारों ने कार्यक्रम में जसगीत, देशभक्ति गीत के साथ-साथ सदाबहार नगमों की शानदार प्रस्तुति दी। देर रात तक संगीत प्रेमी गीत-संगीत का आनंद लेते रहे।
ब्लू स्टार म्यूजिकल इवेंट के कलाकारों को राजीव युवा मितान क्लब वार्ड क्रमांक 65 ए व बी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही संगीत से जुड़े सभी कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बांकीमोंगरा के संगीत प्रेमी, युवा, वरिष्ठ जन, महिलाओं समेत लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Spread the word