केंदई रेंज में थमने का नाम नहीं ले रहा हाथियों का उत्पात
0 6 ग्रामीण की फसल रौंद कर फिर पहाड़ पर चढ़ गया
कोरबा। वन विभाग की तमाम कोशिशों व नवाचार के बावजूद जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंदई रेंज में सक्रिय लोनर हाथी बीती रात पहाड़ से नीचे उतरा और परला में 6 ग्रामीणों की फसल रौंद कर फिर वापस पहाड़ में चढ़ गया।
हाथियों का लोकेशन मिलते ही वन विभाग का अमला उसकी निगरानी में लगा रहा। रात में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी परला पहुंचे और ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में मुनादी करायी। कोरबी सर्किल में 42 हाथी अभी भी विचरणरत हैं। इन हाथियों ने उत्पात मचाते हुए यहां लगभग 20 ग्रामीणों की फसल को तहस नहस कर दिया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गई है। हाथियों के लगातार उत्पात मचाए जाने से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। इधर कोरबा वनमंडल के पसरखेत में 9 हाथियों की उपस्थिति बनी हुई है। हाथियों का दल सोमवार को रेंज के मोहनपुर गांव के जंगल में पंहुचा था और दिन भर विश्राम करने के बाद शाम होते ही आगे बढ़ा और पसरखेत सर्किल अंतर्गत स्थित बगदरीडांड में पहुंच कर उत्पात मचाते हुए कई ग्रामीण की फसल को रौंद दिया। यहां के खेतों में काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल सुबह होने से पहले पहाड़ पर चढ़ गया। पसरखेत रेंजर तोषी वर्मा ने बताया कि हाथियों के बगदरीडांड पहुंचने और सक्रिय होने की सूचना पर वन अमला सतर्क हो गया है। क्षेत्र में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। वन विभाग की कोशिश है कि हाथियों का दल आबादी वाले क्षेत्र में न पहुंचने पाये और जंगल ही जंगल घूमता रहे, ताकि संभावित खतरों से बचा जा सके।