December 23, 2024

ऊंचाई से गिरकर सेटरिंग मिस्त्री की मौत

कोरबा। मकान का सेटरिंग कर रहा मिस्त्री ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल लाये जाने पर उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार ढोढ़ीपारा निवासी सोनसाय साहू (47) पिता बीरबल साहू सेटरिंग का काम करता था। प्राय: लोग उसे नाम से नहीं बल्कि सेटरिंग मिस्त्री कहकर ही बुलाया करते थे। कल सुबह उसकी तबियत खराब थी, जिसके बावजूद भी वह सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्रांतर्गत डिंगापुर बस्ती में एक मकान का सेटरिंग करने के लिए पहुंचा। बताया जाता है कि सेटरिंग लगाते कल दोपहर 12.30 बजे के लगभग अचानक चक्कर आने से वह ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर पड़ा। इस कारण उसे चोट भी आयी। तत्काल सोनसाय साहू को अचेत हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने उसे परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दे दी है। इसके अलावा मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। रामपुर सिविल लाइन पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है।

Spread the word