November 7, 2024

मानसून की झड़ी ने किसानों की चिंता कम की

0 खेतों में भरा पानी, नदी-नाले उफान पर
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
भादो का महीना किसानों के साथ-साथ जल स्त्रोतों के लिए एक तरह से वरदान बना हुआ है। हाल के दिनों में वर्षा के तेवर ने हर तरफ स्थिति को अनुकूलता की तरफ बढ़ाया है। कहा जा रहा है कि इस सीजन की बारिश से किसानों की चिंता कुछ कम हुई है, जो पहले तक परेशान नजर आ रहे थे।

रुक-रुक कर हो रही बारिश ने चौतरफा पानी-पानी कर दिया है। खेतों में बारिश का पानी भर गया है। वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। नाला किनारे के खेतों के ऊपर से पानी बह रहा है। दोपहर बाद बारिश रुकने से नाले में पानी देर रात से कम होना शुरू होगा। भाठा जमीन खेतों में पानी होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

Spread the word