March 25, 2025

लगातार बारिश से कोरबा-चांपा मार्ग जर्जर, कई जगह हुए बड़े-बड़े गड्ढे

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
लगातार हो रही बारिश से कोरबा-चांपा मार्ग में कई स्थान पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीं मार्ग जर्जर हो चुका है। गड्ढों में पानी भरने से कई दोपहिया सरकार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। अभी यह मार्ग फोरलेन के लिए बन रहा है। उरगा से मड़वारानी के बीच मार्ग में सबसे ज्यादा गड्ढे हो गए हैं।

Spread the word