December 23, 2024

आयुष चिकित्सा शिविर बरपाली में 23 सितंबर को

कोरबा (बरपाली)। विकासखंड करतला के ग्राम बरपाली में शनिवार को आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन कोरबा के मार्गदर्शन में आयोजित चिकित्सा शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पाइल्स, एलर्जी, चर्मरोग, गैस, गठिया, बात, कब्ज, सिकलसेल, साइटिका आदि बीमारियों का निशुल्क चिकित्सा उपचार कर दवा का वितरण किया जायेगा। चिकित्सा शिविर प्रभारी बरपाली डॉ. उदय शर्मा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने गांव-गांव में प्रचार-प्रसार के अलावा पम्पलेट वितरण किया जा रहा है।

Spread the word