November 8, 2024

अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जनपद सदस्य नाराज, सामान्य सभा बैठक का किया बहिष्कार

0 कलेक्टर से करेंगे शिकायत
कोरबा।
जनपद पंचायत कार्यालय कटघोरा में आयोजित सामान्य सभा में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। नाराज सदस्यों ने मामले में की कलेक्टर से शिकायत करने का निर्णय लिया है।
जनपद सदस्य व पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राम प्रसाद कोर्राम ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति से सदस्यों की उपेक्षा हुई है। समीक्षा बैठक नहीं होने से विकास कार्यों के साथ सरकार की अवहेलना हो रही है। शुक्रवार 22 सितंबर को निर्धारित समय में उपस्थित होना था, लेकिन अधिकारियों का आना तो दूर उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित नहीं हुए।
बैठक के दौरान जनपद सीईओ विभागीय अधिकारियों से संपर्क करते रहे। जनपद सदस्यों ने बताया कि सामान्य सभा में तयशुदा एजेंडे में कृषि, विद्युत, पीएचई, सहकारी, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों की समीक्षा होनी थी। जनप्रतिनिधि घंटे भर अधिकारियों का इंतजार करते रहे। अंतत: सर्वसम्मति से बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लेकर सभी सदस्य सभा कक्ष से बाहर आ गए। उन्होंने कहा बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति यह दर्शाता है कि वे अपने दायित्व का सही निर्वहन नहीं कर रहे। सच्चाई सामने आने के डर से समीक्षा बैठक से दूर रहना चाहते हैं। जनपद सदस्यों ने बताया कि मामले की शिकायत कलेक्टर से की जाएगी। बहिष्कार के दौरान सदस्यों में जनपद अध्यक्ष लता कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, जनपद सदस्य रामप्रसाद कोराम, संगीता कंवर, बैशाखू राम यादव, सवित्री, प्रभा तंवर, ममता राठौर, क्रांति दीवान, दुर्गा पटले आदि उपस्थित थे।

Spread the word