December 23, 2024

सीएसईबी कॉलोनी के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

कोरबा। जिले में सिविल लाइन थानांतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में चोरी की एक घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एनई-130 के मकान का ताला तोड़कर करीब 8 लाख के माल पर से हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने घर पर मौजूद दो अलमारियों का ताला तोड़ा और 60 हजार रुपये नकदी, 20 तोला वजनी चांदी का हार, करीब चार लाख रुपये कीमती सोने के जेवरातों की चोरी कर ली। मकान में कल्पना सुब्रमण्यम निवास करती है, जो विद्युत गृह स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है और अपनी बीमार बेटी से मिलने नागपुर गई हुई है। काम वाली बाई सुबह जब घर पहुंची तब चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। चोरों को पकड़ने डॉग स्कॉड का भी सहारा लिया। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Spread the word