December 23, 2024

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में श्रुति ने रजत पर साधा निशाना

????????????

0 अब नेशनल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी
कोरबा।
छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल और ख्यातिलब्ध निशानेबाज श्रुति ने अपनी प्रतिभा से एक बार फिर कोरबा को गौरवान्वित किया है। उन्होंने शूटिंग की ईस्ट जोन चैंपियनशिप में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में रजत पदक पर निशाना लगाते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले ही अनेक बार स्टेट, नेशनल के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ा चुकी श्रुति छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बनने जा रही हैं जो नेशनल में 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोरबा की शूटिंग स्पोर्ट्स की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रुति यादव ने आसनसोल पश्चिम बंगाल से मई में आयोजित ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में रजत पदक लेकर छत्तीसगढ़ राज्य और कोरबा जिले का नाम रोशन किया। साथ ही साथ प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में 271 का स्कोर ले कर ऑल इंडिया 8वां स्थान ले कर 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने चुनी गई हैं। यह नेशनल चैंपियनशिप भोपाल में होने वाली है। इसमें भाग लेने के लिए उन्होंने अपना स्थान पक्का कर लिया है।

Spread the word