December 23, 2024

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ ने राजस्व मंत्री का किया अभिनंदन

कोरबा। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने डी 1 बंगला में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बुके भेंट कर सम्मान किया। तत्पश्चात पेंशनरों ने विभिन्न मुद्दों पर मांग रखी। इस पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अंत में सभी पेंशनरों को अग्रवाल ने शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सभी पेंशनरों ने उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष आरके शर्मा, गोपाल प्रजापति, डीआर सारथी, प्यारेलाल चौधरी, प्रदीप जायसवाल, प्यारेलाल चौहान, आरके पांडे, एनआर बाईसताले, एसके विश्वास, एनके नामदेव, टीपी चंद्रा, सुरेश कुमार द्विवेदी, नागेश चंद चौराहा, एसएस तोमर, अजय पांडे, जेएस पोर्ते, धुरसाय निर्मलकर, दीपचंद श्रीवास, आरडी यादव, कैलाश रात्रे, सीपीएस चंदेल, बसंत कुमार तिवारी, सीपी साहू, आरएस गिरी, अयोध्या प्रसाद शुक्ला, आरएस चंदेल, ओम प्रकाश आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word