December 23, 2024

श्रेष्ठ रासेयो संस्था के रूप में सम्मानित हुआ कमला नेहरू महाविद्यालय

0 रायपुर में आयोजित हुआ था राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
कोरबा।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर की संगठन व्यवस्था में नवनिर्मित कृषक सभागार में 24 सितंबर को उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें सत्र 2022-23 के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा को श्रेष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के रूप में चयनित कर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. आरएस कुरील, राष्ट्रीय सेवा योजना के उप कार्यक्रम सलाहकार एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती के विशिष्ट आतिथ्य में स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के राष्ट्रीय युक्त आठ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी तथा 1500 से अधिक रासेयो स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्वयंसेवकों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बाद अतिथियों ने कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो गतिविधियों का बखान करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, रासेयो जिला संगठक वाईके तिवारी तथा कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय को श्रेष्ठ रासेयो संस्था के रूप में रुपये 20000 का चेक तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
राज्य योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश शर्मा ने प्रदेश भर के रासेयो अधिकारियों स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की एनएसएस के युवाओं में नेतृत्व क्षमता तथा परोपकार की भावना होती है। विषम परिस्थितियों में भी अपने कौशल व विवेक से समस्या के निदान तथा बेहतर वातावरण निर्माण करने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह को उप कार्यक्रम सलाहकार तथा क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती तथा राज्य रासेयो अधिकारी डॉ. नीता वाजपेयी ने भी संबोधित किया।
श्रेष्ठ रासेयो संस्था के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र पांडेय, सचिव सुरेंद्र लांबा, सह सचिव उमेश लांबा के साथ ही समिति के समस्त सदस्यों, महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रा कार्यक्रम अधिकारी प्रीति द्विवेदी, रासेयो सलाहकार समिति के सदस्यों, एल्यूमिनी के पदाधिकारी सदस्यों व स्वयंसेवकों ने उपलब्धियां पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
0 रासेयो में महाविद्यालय की उपलब्धियां
कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई 2003 से कार्य कर रही है। जमीन से जुड़कर संस्था, कोरबा शहर व विभिन्न गोदग्रामों में केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार व अनुपालन, सात दिवसीय विशेष शिविरों में तालाबों में पचरी, सार्वजनिक मंच, यात्री प्रतीक्षालय आदि स्थाई संपत्ति का निर्माण, स्वास्थ्य नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, सड़क सुरक्षा जागरूकता, मतदाता जागरूकता, सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाने, वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण करते हुए जल संरक्षण, विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को किताबें कॉपियां व अन्य सामग्रियों का वितरण, औषधीय वाटिका का निर्माण तथा कोविड आपदा जैसी विषम परिस्थितियों में बिना विचलित हुए 67 यूनिट रक्तदान व समाज की सेवा कर प्रेरित करते हुए अपना व्यक्तित्व विकास करने में युवाओं ने योगदान दिया है। महाविद्यालय के चार रासेयो स्वयंसेवकों ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता की है। एक स्वयंसेवक को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय रासेयो पुरस्कार प्राप्त हुआ है तथा विभिन्न वर्षों में आठ स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक का सम्मान प्राप्त किया है।

Spread the word