December 23, 2024

औद्योगिक संबंध की बैठक का एटक ने किया बहिष्कार

कोरबा। मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन ने औद्योगिक संबंधों के तहत एटक यूनियन को बैठक के लिए आमंत्रित किया था, जिसका एटक श्रम संगठन ने विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया। इस संबंध में एटक के दीपेश मिश्रा ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा कोरबा क्षेत्र के समस्त इकाइयों में एकतरफा कार्रवाई करते हुए संडे ड्यूटी कटौती कर रही है। यहां तक की खदानों में खान अधिनियम का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए स्टेट्यूटरी सुपरवाइजर जिनका खदानों में रहना आवश्यक है उनका भी संडे ड्यूटी रोक दिया है, जो खान अधिनियमों का घोर उलंघन है। इसी तरह श्रमिकों के हितों में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर भी प्रबंधन कटौती कर रही है।

मिश्रा ने बताया कि खदानों में प्रबंधन पूरी तरह तानाशाही रवैया अपना कर मजदूरों को बेवजह परेशान कर रही है। यहां तक कि बात-बात पर मजदूरों की हाजरी काटी जा रही है। मजदूरों के आवासों में पानी टपक रहा है, चिकित्सालय में दवाइयां नहीं मिल रही है, इन्हीं सब मसलों को लेकर एटक श्रम संगठन ने मीटिंग का बहिष्कार किया। दीपेश मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन अपने मजदूर विरोधी रवैया में बदलाव लाए अन्यथा एटक यूनियन क्षेत्र के तमाम मजदूर को लामबंद कर निर्णायक आंदोलन छेड़ेगा। आज की बैठक में कामरेड धर्मा राव, सुभाष सिंह, कमर बक्श, महेंद्र सिंह, राजू श्रीवास्तव, रेवत मिश्रा, प्रमोद धर दीवान, संजय सिंह, शमी अहमद, कृष्ण कुमार तिवारी, उज्जवल बनर्जी, सिदाम दास आदि उपस्थित रहे।

Spread the word